अगले साल इस तारीख को रिलीज होगा जुड़वा का सीक्वल

अगले साल इस तारीख को रिलीज होगा जुड़वा का सीक्वल

नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की ओर से आखिरकार साल 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म जुड़वा के सीक्वल की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है। प्रोडक्शन हाउस की ओर से ट्वीट किया गया अपने कैलेंडर में तारीख नोट कर लीजिए। जुड़वा 2 अगले साल 29 सितंबर 2017 को रिलीज होगी।

फिल्म का निर्देशन डेविड धवन करेंगे। फिल्म में वरुण धवन नजर आएंगे। प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। जुड़वा के पहले भाग में सलमान खान के साथ करिश्मा कपूर और रंभा जैसे सितारे नजर आए थे। फिल्म के सीक्वल में वरुण धवन डबल रोल करेंगे।

यह बात तो पहले ही दर्शकों तक पहुंच चुकी हैं कि फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारियां चल रही है। जहां तक सवाल नाडियाडवाला प्रोडक्शन का है तो इस साल उनकी तीन फिल्में रिलीज हुई है। इनमें बागी, हाउसफुल 3 और ढिशूम के नाम शामिल हैं। तीनों ही फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई की है। इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले अगली फिल्म 'रंगून' होगी।

रंगून की कहानी दूसरे विश्वयुद्ध की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है। विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में कंगना रनोट के साथ शाहिद कपूर और सैफ अली खान जैसे सितारे नजर आएंगे।

Leave a comment