
आज 15 सितंबर है,15 सितंबर को हर साल राष्ट्रीय टीवी दिवस के रुप में मनाया जाता है, क्योंकि दूरदर्शन का पहला प्रसारण 15 सितंबर, 1959 को प्रयोगात्मक आधार पर आधे घण्टे के लिए शैक्षिक और विकास कार्यक्रमों के रूप में शुरू किया गया था और उस दिन से लेकर आज तक टीवी ने जो प्रगति की है, जिस रफ्तार से आगे बढ़ा है उसके बारे में हर कोई जानता है।
इसी को लेकर आज जाट मेमोरियल कॉलेज के पत्रकारिता डिपार्टमेंट में टीवी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर जसमेर हुड्डा ने की, इस दौरान चीफ गेस्ट के रुप में खबर फास्ट एंकर अरुण शर्मा, क्राइम प्रोड्यूसर मीनाक्षी भारद्वाज, वीडियो जर्नलिस्ट अमीतेश ने शिरकत की और कार्यक्रम में बच्चों को टीवी के महत्व के बारे साथ ही भविष्य में किस कदर आगे बढ़े ये बाते सांझा की, इस कार्यकर्म के दौरान डॉक्टर जस्मेर हुड्डा, डॉ. अजय घनघस,डॉ.राजेश्वर लाठर, लेब सहायक मनजीत, खबर फास्ट सवांददाता विकास यादव, वीडियो जर्नलिस्ट सन्नी मौजूद रहे।

Leave a comment