
5 सितंबर यानी गुरुवार को अनंत चतुर्दशी है। इस दिन गणेश-विसर्जन किया जाएगा। गणेश चतुर्थी पर स्थापना के बाद अनंत चतुर्दशी तक गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाना धार्मिक ग्रंथों के अनुसार अनिवार्य है।
दरअसल, गणेशोत्सव 10 दिनों तक मनाया जाने वाला त्योहार है। लेकिन कहीं 3 दिन, 5 दिन, 7 दिन गणेश जी विराजते हैं। जिनको उसी समय विसर्जित किया जाता है। गुरुवार को देशभर में अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणेश विसर्जन होगा जिसके चलते तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। खासतौर पर मुंबई में जहां गणेश स्थापना के साथ ही बप्पा का विसर्जन भी बड़ी धूम-धाम से किया जाता है। शहर में इसके चलते विशेष सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई हैं।
गजानन को अगले बरस फिर आने का कहकर भक्त अपने प्रिय भगवान को आज विदा करेंगे। अगर आपने भी गणेश स्थापना की है और आज विसर्जन करने जा रहे हैं तो कुछ विशेष मुहूर्त हैं जिनमें गणेश विसर्जन विशेष फलदायी रहेगा।

Leave a comment