
अजय देवगन की फिल्म शिवाय के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी है। फिल्म के पोस्टर्स के साथ ही हर अपडेट को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
अजय ने ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ शिवाय के टाइटल ट्रेक को शेयर किया है। यह गीत वाकई मनोरंजक बन पड़ा है। हाल ही में इससे जुड़ी एक अपडेट को शेयर करते हुए अजय ने लिखा था आँख मूँदकर देख रहा है,साथ समय के खेल रहा है। अब यह टाइटल ट्रेक फैन्स के साथ शेयर कर दिया गया है।
यह प्रोजेक्ट अजय देवगन के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट में से एक है। इसकी शूटिंग बुल्गारिया की पहाड़ियों के बीच हुई है। फिल्म में एक्शन का तड़का है। अच्छी बात यह है कि अजय के इस प्रयास को बॉलीवुड के द्वारा खूब सराहा जा रहा है।
अजय देवगन की इस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ में अक्षय कुमार ने कहा है फिल्म के ट्रेलर में दिखाई गई एक्शन को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके लिए खूब मेहनत की गई है। हालांकि अभी भी फिल्म की स्टोरी लाइन को लेकर बहुत ज्यादा बातें स्पष्ट नहीं हो पाई है।

Leave a comment