बॉलीवुड में रेखा की जगह ले सकती हैं कंगना रनोट

 बॉलीवुड में रेखा की जगह ले सकती हैं कंगना रनोट

टीवी प्रोड्यूसर और जर्नलिस्ट यासीर उस्मान ने हिंदी फिल्मों की बेहतरीन एक्ट्रेस रेखा पर एक किताब लिखी हैं। हाल ही में इसका विमोचन हुआ है। इसके बाद से एक बार फिर रेखा और उनका जीवन सुर्खियों में हैं।

बकौल यासीर 'रेखा एक बोल्ड वुमन के तौर पर उभरकर आई हैं। वो जब फिल्म इंडस्ट्री में आई तो हिंदी भी नहीं जानती थीं। ऐसे में हिंदी फिल्मों में काम करना ही चुनौती थी। एक बेहद मुश्किल सफर को पार करते हुए उन्होंने अपना मुकाम बनाया। रिश्तों की ही बात की जाए तो रेखा का जीवन कभी भी आसान नहीं रहा।

यासीर कहते हैं किसी पत्रकार ने मुझसे एक बार रेखा की बोल्डनेस के बारे में पूछा था। मैंने बोला आज के दौर में तो यह देखने को नहीं मिलता जो रेखा के दौर में था। आज तो सितारे अपनी पीआर टीम से घिरे रहते हैं। उन्हें पहले ही बता दिया जाता है कि क्या बोलना है और क्या नहीं? इस स्थिति में भी कंगना जैसे सितारे हैं जो बेबाक अपनी बात सभी के बीच रखते हैं। रेखा का अंदाज भी कुछ ऐसा ही था।

कंगना के रेखा जैसे होने की बात पर यासीर ने कहा 'रेखा और कंगना में कुछ समानताएं तो हैं। मगर फिर भी हमें कुछ इंतजार करना होगा। मैं एक बार कंगना से मिला हूं। तब कंगना ने कहा था कि मैं पेड़ों के ईर्द-गिर्द घूमकर नाचना नहीं चाहती। 

कंगना ने बताया था कि उन्होंने सुल्तान में काम करने से सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया था क्योंकि वो जानती थी कि इसमें पूरा फोकस सलमान खान पर रहेगा। यह कुछ बातें बताती हैं कि कंगना वो कुछ भी नहीं कर रही हैं जो बाकी सब कर रहे हैं। यह समानताएं रेखा से मिलती-जुलती हैं। इसमें किसी बात का संदेह नहीं है।

Leave a comment