बेटा हो या बेटी करीना को कोई फर्क नहीं पड़ता

 बेटा हो या बेटी करीना को कोई फर्क नहीं पड़ता

एक्ट्रेस करीना कपूर ने ग्लोबल सिटीजन मूवमेंट से जुड़े एक इवेंट में कहा है कि वे भी लड़की हैं और उन्हें अच्छा लगेगा कि बेटी पैदा हो।

करीना इन दिनों गर्भवती है, फिर भी वे अपनी कामकाजी जिंदगी को जारी रखे हुए हैं। करीना का कहना है जहां भी मैं इन दिनों जाती हूं एक सवाल पूछा जाता है। मेरा कहना होता है कि क्या फर्क पड़ता है कि बेटा हो या बेटी। मैं भी लड़की हूं और मुझे अच्छा लगेगा कि बेटी ही पैदा हो। मैं अंतर नहीं करती। 

शायद मैंने किसी भी बेटे के मुकाबले अपने मां-बाप के लिए ज्यादा ही किया है। आश्चर्य है कि हमारे देश में लोग अभी भी बेटी को बोझ मानते हैं और बेटों के बराबर नहीं समझते। समझा जाना चाहिए कि यह महिला का ही दम है जो अपने अंदर एक और जीवको पालती है और पैदा करती है।

करीना ने आगे कहा हमारे देश में अभी भी यह पूछा जाता है कि अरे, तुम्हारी शादी हो रही है, क्या तुम फिर भी अपना काम जारी रखोगी! बच्चा होने वाला है, क्या अभी भी काम करोगी! ये सवाल मुझे चिढ़ा देते हैं।

फिल्मी करियर की बात करें तो करीना जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म के लिए वर्कशॉप में शामिल होने वाली हैं।

Leave a comment