
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के होम प्रोडक्शन की फिल्म तूतक-तूतक तूतिया का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसकी खास बात है शाहरुख खान की आवाज। जी हां। ट्रेलर में किंग खान की आवाज ही दर्शकों को फिल्म के किरदारों से परिचित करवाती है। फिल्म में प्रभु देवा और सोनू सूद के साथ ही तमन्ना भाटिया और ऐमी जैक्सन नजर आएंगी।
फिल्म में एक आइटम नंबर है जिसमें ईशा गुप्ता भी नजर आएंगी। प्रभुदेवा और सोनू सूद के साथ ईशा का डांस सभी को पसंद भी आ रहा है। ईशा के पास आने वाले समय में विपुल शाह के प्रोड्क्शन की फिल्म कमांडो 2 , नाडियाडवाला प्रोडक्शन की 'हेराफेरी 3' और मिलन लुथरिया की मल्टीस्टारर फिल्म बादशाहो जैसी बड़ी फिल्मे हैं।
फिल्म तूतक तूतक तूतिया के ट्रेलर में कोरियोग्राफर फराह खान भी नजर आ रही हैं। हालांकि ट्रेलर देखकर लगता है कि इसमें कॉमेडी और हॉरर का तड़का देखने को मिल सकता है। तमन्ना का डबल अंदाज भी सभी को पसंद आएगा। ट्रेलर रिलीज हो चुका है। देखना दिलचस्प होगा कि फैन्स इसे कैसा रिस्पांस देते हैं।

Leave a comment