काजोल का ये गाना सुन नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

काजोल का ये गाना सुन नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

नई दिल्ली : बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस काजोल चाहे फिल्मे नहीं कर रही हो लेकिन उनका दिलकश अंदाज़ उन्हें सुर्खियों में ला ही देता है। अपने चुलबुले मिजाज़ से सबको आकर्षित कर लेने वाली काजोल की एक हरकत आजकल वायरल हो रही है, जिसकी वजह से सबका ध्यान फिर से उनकी तरफ हो गया है।

दरअसल,रागिनी एमएमएस-2 में कनिका कपूर का गाया बेबी डॉल गाना उन्होंने अपने ही 'बबली' अंदाज में गाया। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।  काजोल की इस गायिकी को देख कनिका कपूर भी इंप्रेस हुए बिना नहीं रह सकीं। 

कनिका ने इस वीडियो की एक क्लिप अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।  इसे पिछले 18 घंटों में 87 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और इस पर सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं। 

यह क्लिप दिसबंर में फिल्म 'दिलवाले' की रिलीज के दौरान की है, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान, वरुण धवन और कीर्ति सेनन फिल्म को प्रोमोट करने एक रेडियो शो पर पहुंचे थे।  इसमें चारों स्टार्स को बॉलीवुड नंबर के साथ गाना था। 

जिसमें काजोल अपने शब्दों में बेबी डॉल और साजन जी घर आए गाती देखी गईं। वह भी अलग अंदाज में, जिसे सुनकर आप जोर-जोर से हंसने को मजबूर हो जाएंगे। इसे देखकर और सुनकर कह सकते हैं कि जब भी मस्ती की बात आती है तो काजोल का कोई मुकाबला नहीं है।  

Leave a comment