नवाजउद्दीन को चुनौती देने वाले को सलमान क्यों कर रहे हैं सपोर्ट

नवाजउद्दीन को चुनौती देने वाले को सलमान क्यों कर रहे हैं सपोर्ट

मुंबई : रीयलिस्टिक मूवी करने वाले नवाजउद्दीन सिद्दीकी अपनी आने वाली फिल्म फ्रीकी अली के प्रमोशन के लिए आज कल अंडर गारमेंट्स बेचते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ नवाज को उन्हीं के स्टाइल में कम्पटीशन देने के लिए दबंग स्टार सलमान खान उनके लिए कुछ खास ढूंढकर लाए हैं।

सलमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक बच्चे के साथ हैं। ये बच्चा फ्रीकी अली के स्टाइल में नवाज का चड्ढी डायलॉग बोलता दिखाई देता है, और सलमान नवाज़ का नाम लेते हुए बोलते हैं देखा नवाज़, बच्चा तुमसे भी आगे है।

इन सब में दिलचस्प बात ये है कि खुद सलमान इस डायलॉग को बोलने से हाथ खड़े कर चुके हैं। सलमान अपने अंदाज में फिल्मों के प्रमोशन करते हैं, और इस बार नवाज़ और अपने भाई की फिल्म को प्रमोट करने के दिलचस्प तरीके ढूंढ रहे हैं।

बता दें कि सलमान खान इन दिनों काफी बिजी है एक तरफ जहां वह अपनी अगली फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अपने भाई सोहेल खान की फिल्म फ्रीकी अली के प्रोमोशन में जुटे हैं, और वो नवाजउद्दीन सिद्दीकी को भी काफी प्रोमोट कर रहे हैं। 

Leave a comment