जल्द ही बनेगा सलमान-आमिर की फिल्म अंदाज अपना अपना का सीक्वल

जल्द ही बनेगा सलमान-आमिर की फिल्म अंदाज अपना अपना का सीक्वल

बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक विकास बहल सुपरहिट फिल्म अंदाज अपना अपना का सीक्वल बना सकते हैं। चर्चा है कि विकास ने अंदाज़ अपना अपना पर काम शुरू कर दिया है। हालांकि माना जा रहा है कि फिल्म का केवल टाइटल अंदाज अपना अपना होगा लेकिन कहानी बिल्कुल नई होगी। विकास ने क्वीन जैसी कामयाब फिल्म बनाई है। विकास की पिछली फिल्म शानदार असफल हो गई थी। लेकिन अब वह धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है। 1994 में प्रदर्शित राजकुमार संतोषी निर्देशित अंदाज अपना अपना  में सलमान खान, आमिर खान, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, शक्ति कपूर और परेश रावल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अंदाज़ अपना अपना को प्रदर्शित हुए 22 साल हो गए हैं लेकिन नए जमाने में भी यह पुरानी फिल्म दर्शकों को गुदगुदाने का माद्दा रखती है। फिल्म के सीक्वल की खबरें आती और जाती रहीं हैं। 

Leave a comment