जग्गा जासूस के सेट पर नहीं है कोई प्रॉब्लम: रणबीर कपूर

जग्गा जासूस के सेट पर नहीं है कोई प्रॉब्लम: रणबीर कपूर

अभिनेता रणबीर कपूर ने कहा कि अनुराग बसु की फ़िल्म जग्गा जासूस के सेट पर काम अच्छे ढंग से और प्यार से हो रहा है। रणबीर कपूर और कटरीना कैफ़ के कथित अलगाव के बाद से दोनों की आगामी फ़िल्म जग्गा जासूस की शूटिंग में रुकावट की ख़बरें आ रही थी। अनुराग बसु की इस फ़िल्म की शूटिंग काफी कोशिशों के बाद दोबारा शुरू हुई है। फ़िल्म से जुड़े लोगों की मानें तो कुछ दिनों की शूटिंग अब भी बाक़ी थी। ऐसे में इस फ़िल्म के मुख्य सितारों के बीच खटपट की ख़बरें आने के बाद से जग्गा जासूस के अधर में लटकने की अटकलें तेज़ हो गईं थी।

उसके कुछ दिन बाद कटरीना भी फ़िल्म की शूटिंग से जुड़ गई। कटरीना की हालिया रिलीज़ फितूर बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास नहीं कर पाई और रणबीर की भी आखिरी फ़िल्म तमाशा ठीक सी ही रही। अब दोनों के करियर की डूबती नौका को जग्गा जासूस का ही सहारा है। वैसे हाल ही में सेट से दोनों की तस्वीरें भी आई थी।

ख़ैर, शकुन बत्रा की फ़िल्म कपूर एंड संस की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे रणबीर ने दोनों सितारों के प्रोफ़ेशनल रिश्ते स्वस्थ होने की बात कही। रणबीर ने कहा, जग्गा जासूस के सेट पर कोई प्रॉब्लम नहीं है। मैं, कटरीना और अनुराग बहुत प्यार से काम कर रहे है। उन्होंने आगे कहा कि अगले महीने ही फ़िल्म का फर्स्ट लुक आपको देखने को मिलेगा।

 

Leave a comment