धूम-4 में रितिक रोशन नहीं आएंगे नजर

धूम-4 में रितिक रोशन नहीं आएंगे नजर

फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने माचोमैन सुपरहीरो अभिनेता रितिक रोशन ने उन खबरों को खारिज किया है जिनमें यह कहा जा रहा है कि धूम सीरीज की चौथी फिल्म के लिए वह तथा अभिनेता प्रभास राव एक-साथ कार्य कर रहे हैं। इस तरह ऐसी चर्चाए थीं कि यश राज बैनर की इस फिल्म में रितिक तथा फिल्म बाहुबली के अभिनेता प्रभास प्रमुख नेगेटिव रोल अदा करेंगे।

इस प्रकार अपने चाहने वाले से संग एक ऑनलाइन चैट सेशन में रितिक ने कहा कि, मौजूदा वक्त में सिर्फ 2 फिल्में ऐसी हैं जो मैं कर रहा हूं। फिल्म काबिल तथा एक यशराज की आगामी फिल्म। काबिल का डायरेक्शन संजय गुप्ता ने किया है तथा इसमें रितिक के अपोजित अभिनेत्री यामी गौतम हैं। यह आगामी वर्ष 26 जनवरी को जारी होनी है। इसके सिवा कुछ ही दिन पूर्व उन्होंने यशराज संग फिल्म ठग का कॉन्ट्रैक्ट किया है जिसका डायरेक्शन विजय कृष्णा आचार्य करने को है। इस तरह डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के नेतृत्व में तैयार फिल्म मोहनजोदाड़ो उनकी आगामी फिल्म है।

 

Leave a comment