मल्ल‍िका शेरावत को हुआ प्यार

मल्ल‍िका शेरावत को हुआ प्यार

ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने पेरिस में अपने सच्चे प्यार को हासिल कर लिया है। एक अंग्रेजी न्यूज पेपर में छपी खबर के अनुसार, फिल्म मर्डर की इस अभिनेत्री को प्यार हो गया है। बॉलीवुड में अपनी बोल्डनेस से तहलका मचाने वाली अभिनेत्री मल्लिका शेरावत इन दिनों पेरिस के एक रियल एस्टेट बिजनेसमैन साइरिल ऑक्जेतनफेन्स  के साथ डेटिंग कर रही हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार, मल्लिका और साइरिल की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई है।

मल्लिका ने अपने प्यार को कुछ यूं बयां किया है, प्यार में होने का अहसास दुनिया का सबसे अच्छा अहसास है। मल्लिका ने सोशल मीडिया (ट्वीटर) पर अपने प्यामर के संबंध में एक पोस्टो भी किया है। गौर हो कि मल्लिका शेरावत फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स में पिछली बार नजर आईं थीं और अब वह जल्द  ही एक एक हॉलीवुड फिल्मे में नजर आने वाली हैं। जिसका निर्देशन डेनियल ली कर रहे हैं।

 

Leave a comment