तिवारी जी को छोड़ कपिल शर्मा के शो में चली अंगूरी भाभी

तिवारी जी को छोड़ कपिल शर्मा के शो में चली अंगूरी भाभी

सही पकड़े हैं से अपनी जबर्दस्त पहचान बना चुकी टेलीविजन स्टार शिल्पा शिंदे यानि अंगूरी भाभी अब जल्द कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में उनकी भाभी के रूप में नजर आ सकती है। शिल्पा को पिंकी बुआ यानि उपासना सिंह की जगह लिया गया है, उपासना अभी भी पुराने शो के साथ जुड़ी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा को बुआ की तरह का ही रोल दिया गया है। अपने खास अंदाज और कौन है ये आदमी! और आई एम 22 ईयर ओल्ड हॉट, सेक्सी, ग्लैमरस जैसे डायलॉग्स काफी चर्चित रहे थे। वहीं शिल्पा का कहना है कि उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है और वे चाहती हैं कि उनकी फीस को फिर से तय किया जाए। खबरें ये भी हैं कि भाभीजी घर पर हैं? में शिल्पा की जगह अब रश्मि देसाई ले सकती हैं। 

Leave a comment