
तीन महीने के भीषण स्टंट और माइंड गेम्स के बाद आखिरकार टेलीविजन को अपना पावर कपल मिल ही गया। जी हां, रविवार की रात को सोनी टीवी के रिएलिटी शो पावर कपल की जोड़ी नावेद जाफरी और पत्नी सईदा को विजेता घोषित किया गया। अपने को-फाइनलिस्ट, शाहवर अली-मार्सेला और बिंदू दारा सिंह-डीना को परास्त कर नावेद जाफरी-सईदा ने 50 लाख रुपये इनाम की रकम और पावर कपल ट्राफी जीती। जीत की खुशी से लबरेज नावेद ने कहा, शो के बाद हमें एक-दूसरे की कई नई खूबियों का पता चला। एक-दूसरे के प्रति आदर बढ़ गया है। खास यह रहा कि शो में हिस्सा लेने से मेरी छवि बदली है। पहले सबको लगता था कि मैं सिर्फ बच्चों के शो का जज बन सकता हूं। सिर्फ कॉमेडी कर सकता हूं। लेकिन यहां मुझे अपनी कई प्रतिभाओं को दिखाने का मौका मिला। शायरी से स्टंट तक किया। मेरे भतीजे (जावेद के बच्चे) मेरे स्टंट देखकर अचंभित रह गए।
रिश्ते टूटने की वजह नावेद धैर्य की कमी मानते हैं। वह कहते हैं, मुझे लगता है लोगों में सहन करने की क्षमता कम हो गई है। धैर्य और आपसी समझदारी की कमी भी रिश्ते टूटने की वजह बन रही। मेरे खयाल से अनबन को लंबा नहीं चलने देना चाहिए। मनमुटाव और झगड़ों से कुछ हासिल नहीं होता। उन्हें बातचीत से हल करना चाहिए। गलती को भूलकर आगे बढऩा चाहिए। तभी रिश्तों को सहेज पाएंगे। आपको बता दें, बॉलीवुड एक्टर्स अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान इस शो होस्ट कर रहे थे और 10 सेलिब्रिटी जोड़ों ने इस खिताब को हासिल करने के लिए शो में भाग लिया था।
Leave a comment