पिंक होगी बिग बी की अगली फिल्म

पिंक होगी बिग बी की अगली फिल्म

मेगास्टार अमिताभ बच्चन फिलहाल शूजीत सरकार द्वारा निर्मित अपनी आगामी फिल्म के लिए दिल्ली में शूटिंग कर रहे है। अमिताभ ने अपनी आगामी फिल्म के नाम का खुलासा करते हुए कहा है कि उनकी अगली फिल्म का नाम पिंक है। अमिताभ ने ट्वीट किया, इसका नाम पिंक है। फिल्म की शूटिंग अब दिल्ली में हो रही है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि शूजीत की फिल्म का नाम ईव होगा। हालांकि, अमिताभ ने सभी अटकलों को इस सप्ताह अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के जरिए खारिज कर दिया था। अमिताभ ने लिखा था, ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि शुजीत की फिल्म का नाम ईव है, जो कि गलत है। अभी तक कोई नाम नहीं सोचा गया है, लेकिन हम जल्द ही इसका नाम सार्वजनिक कर देंगे। तब तक के लिए यह सिर्फ शूजीत की फिल्म है। यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बांग्ला निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी के निर्देशन में बन रही है। 

Leave a comment