जॉन बोले की मुझे शादियों में नाचने का नहीं है शौक

जॉन बोले की मुझे शादियों में नाचने का नहीं है शौक

बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता जॉन अब्राहम एक बार फिर एक्शन अवतार में वापसी कर चुके हैं क्योंकि उनकी नई फ़िल्म रॉकी हैंडसम में ज़बरदस्त एक्शन है। जॉन कुछ सालों से ना तो किसी अवॉर्ड समारोह में दिखे हैं और ना ही किसी फ़िल्मी पार्टी में। सिर्फ़ अपनी फ़िल्मों के प्रमोशन के दौरान नज़र आने वाले जॉन अब्राहम कहते हैं, ना तो मुझे अवॉर्ड्स कार्यक्रम में दिलचस्पी हैं और ना ही किसी की शादी में पैसे लेकर नाचने में। वो आगे कहते हैं, मैंने अपनी ज़िन्दगी में कुछ उसूल बनाएँ हैं, जिनका मैं शिद्दत से पालन करता हूं। और शादियों-पार्टियों में नहीं नाचना इनमें से एक है।

कहते हैं जॉन, ग़ैरों की शादी में पैसे लेकर नाचना मेरे लिए शर्मिंदिगी की बात है। हालांकि कुछ अभिनेता इसे कलाकार का काम कहकर सही ठहराते हैं, लेकिन मैं ऐसा करके अपनी रातों की नींद नहीं खोना चाहता। जहाँ तक अवॉर्ड्स की बात है तो उनका कहना है कि यह अवॉर्ड्स अब विश्वसनीय नहीं रहे। जॉन कहते हैं, आज-कल के अवॉर्ड्स कार्यक्रम सिर्फ़ टेलीविज़न के धारावाहिक हैं जहाँ सिर्फ़ नाच-गाना ही होता हैं। हमारे यहाँ दस दस अवॉर्ड्स फ़ंक्शन होते हैं, लेकिन किसी एक पर भी भरोसा नहीं कर सकते। जॉन इन अवॉर्ड सेरेमनी की तुलना हॉलीवुड के ऑस्कर समारोह से करते हुए कहते हैं, ऑस्कर सिर्फ़ एक ही अवॉर्ड है और यह मुश्किल से मिलता है। उसको नहीं जो फ़ंक्शन में जाकर नाचने लगता है।

जॉन की पिछली फ़िल्म वैलकम बैक साल 2015 में रिलीज़ हुई थी और इससे पहले वो दो सालों से किसी फ़िल्म में नज़र नहीं आए थे। इस लंबे अंतराल के बारे में वो कहते हैं, मैं ज़्यादा फ़िल्में नहीं, अच्छी फ़िल्में करना चाहता हूँ। वैलकम बैक से पहले मैंने मद्रास कैफ़े को भी पूरे सात साल दिए थे। तब कई लोगों ने मुझसे कहा कि तुम बेवकूफ़ी कर रहे हो, लेकिन उसी फ़िल्म को 2 नेशनल अवॉर्ड्स मिले। इसलिए मैं अच्छी फ़िल्मों के साथ ही अपना नाम जोड़ना चाहता हूँ। जॉन अपनी अगली फ़िल्म रॉकी हैंडसम के निर्माता भी हैं और लीड रोल में भी, उनकी पिछली फ़िल्मों में अगर साल 2013 की फ़िल्म मद्रास कैफ़े को छोड़ दें तो वो लगातार फ़्लॉप हो रहे थे। ऐसे में 'रॉकी हैंडसम' में जॉन का काफ़ी कुछ दांव पर लगा है।

 

Leave a comment