फिल्म तेरा सुरूर ने रिलीज से पहले ही कमा लिए लागत के पैसे

फिल्म तेरा सुरूर ने रिलीज से पहले ही कमा लिए लागत के पैसे

आज मशहूर सिंगर और अभिनेता हिमेश रेशमिया की फिल्म रिलीज हो रही है और अभी से उस पर जीत का सुरूर चढ़ गया है। अब देखिए न इस फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही अपनी लागत कमा ली है। 11 करोड़ की लागत से बनीं यह फ़िल्म जिसका प्रोडक्शन खर्च 6.5 करोड़ तथा पब्लिसिटी एवं एडवरटाइज़िंग खर्च 4.5 करोड़ है, ने फ़िल्म रिलीज़ से पहले ही म्युज़िक राइट्स, भारतीय थियेट्रिकल राइट्स, सैटलाइट राइट्स, ओवरसीज़ वीडियो राइट्स तथा इंटरनेट राइट्स के ज़रिये अपने सारे रूपये जुटा लिए है।

फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हिमेश रेशमिया के साथ प्रमुख भूमिका में अनुभवी कलाकार नसीरुद्दीन शाह सहित शेखर कपूर तथा कबीर बेदी है। इस फ़िल्म के ज़रिए मॉडल से ऐक्ट्रेस बनीं फराह करीमी अपने बॉलीवुड पारी की शानदार शुरूआत करने जा रही है। जिस तरह से इस फ़िल्म पर लोगों की निगाहें हैं उससे यह बात तय है कि फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा धूम मचाएगी। अब इसका सीधा सा अर्थ है कि यह फ़िल्म निर्माताओं के लिए काफी फायदेमंद होगी।

 

Leave a comment