
अभिनेता अर्जुन कपूर अपने दोस्त करीना कपूर को बेहतरीन अदाकारा मानते है। अर्जुन के लिये अपने से बड़ी करीना के साथ कांम करना शानदार अनुभव रहा है। पुरानी दोस्ती बरकरार है इसलिये अर्जुन अभ भी करीना के साथ मजाक कर लेते है। अर्जुन कपूर ने कहा कि जब करीना कपूर ने बतौर अभिनेत्री फिल्म जगत में कदम रखा था, तब वह केवल 15 वर्ष के थे। अर्जुन को आर. बाल्की द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म की एंड का में करीना के सह-कलाकार की भूमिका में देखा जाएगा। अभिनेता ने कहा, मैं 15 साल का था, जब करीना ने बॉलीवुड में कदम रखा था। मैं इससे पहले उनसे मिल चुक था और तब से मैं उन्हें जानता हू। वह अब भी वैसी ही है। मैं अब भी उनका मजाक बनाता हूं, जैसे पहले करता था।
करीना ने 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था। अर्जुन ने कहा, वह एक बेहतरीन अदाकारा हैं और उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा। अभिनेता ने यह खुलासा भी किया कि दोस्त होने के कारण ही फिल्म में दोनों का तालमेल बेहतर हो पाया है।अर्जुन, करीना अभिनीत फिल्म की एंड का एक अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है

Leave a comment