ट्विटर पर अनुष्का के हुए 70 लाख फाॅलाेवर्स

ट्विटर पर अनुष्का के हुए 70 लाख फाॅलाेवर्स

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर सक्रिय बालीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के फॉलोवर्स की संख्या 70 लाख हो गयी है। अनुष्का ने ट्वीट किया, मेरी डिजीटल फैमिली का हिस्सा बनने, अपने प्यार और समर्थन के लिये 70 लाख प्रशंसकों का शुक्रिया। से वन मिलीयन अनुष्का होलिक्स का ट्रेंड चलाने के लिए का तहेदिल से आभार। अनुष्का आने वाले दिनों में धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में नजर आयेंगी। 

Leave a comment