कोंकणा ने कहा, हॉलीवुड फिल्में कभी प्राथमिकता नहीं रहीं,

कोंकणा ने कहा, हॉलीवुड फिल्में कभी प्राथमिकता नहीं रहीं,

बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा के लिये हॉलीवुड फिल्में कभी भी प्राथमिकता नहीं रही है। आरुषि तलवार हत्याकांड पर आधारित फिल्म तलवार में कोंकणा ने आरुषि की मां का किरदार निभाया है। 40वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव (टीआईएफएफ) और बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में अपनी फिल्म तलवार को मिली सराहना से कोंकणा खुश है। वह विदेशी फिल्मोत्सवों में अपनी दमदार अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं। लेकिन वह अब तक हॉलीवुड फिल्मों से दूरी बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि वह हॉलीवुड फिल्मों के खिलाफ नहीं है, लेकिन ये कभी उनकी प्राथमिकता भी नहीं रही।

कोंकणा का मानना है कि आरुषि तलवार हत्याकांड के पेंच ही फिल्म को दिलचस्प बनाते हैं और दर्शकों का ध्यान आकर्षित करते है। तलवार में इरफान खान और तब्बू भी अहम भूमिका में है। तलवार दो अक्टूबर को रिलीज होगी।

 

Leave a comment