स्ट्रॉन्ग रूम CCTV और आधी रात को पिकअप एंट्री पर RJD का बवाल, ECI ने दी सफाई; कहा - ये सब...

स्ट्रॉन्ग रूम CCTV और आधी रात को पिकअप एंट्री पर RJD का बवाल, ECI ने दी सफाई; कहा - ये सब...

RJD vs ECI On Strong Room: बिहार विधानसभा चुनाव 2025के पहले चरण की वोटिंग होने के बाद राजनीतिक गलियारों में एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने वैशाली जिले के हाजीपुर में स्थित स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी का दावा है कि स्ट्रॉन्ग रूम के CCTV कैमरे बंद कर दिए गए थे। इतना ही नहीं, आधी रात को एक पिकअप वैन की एंट्री-एग्जिट भी हुई, जिससे मतदान प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे है। वहीं, अब इन आरोपों पर चुनाव आयोग ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें निराधार बताया है।

RJD ने लगाए गंभीर आरोप

दरअसल, RJD ने 08नवंबर को चुनाव आयोग को एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें हाजीपुर स्ट्रॉन्ग रूम में संदिग्ध गतिविधियों का जिक्र किया गया। पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज के. झा ने आयोग को पत्र लिखकर EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम के CCTV कैमरे अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए, जिससे सुरक्षा में सेंध लगने की आशंका है। इसके अलावा आधी रात में एक पिकअप वैन की एंट्री हुई, जो संभवतः EVM से छेड़छाड़ का प्रयास हो सकती है।

पार्टी ने इसे 'वोट चोरी' की साजिश करार दिया और चुनाव अधिकारियों तथा सत्ताधारी दलों पर मिलीभगत का आरोप लगाया। बता दें, RJD ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इन दावों को मजबूती दी, जिसमें CCTV के बंद होने और वाहन की आवाजाही को दिखाया गया। पार्टी ने मांग की कि इसकी जांच की जाए और मतगणना से पहले सुरक्षा को मजबूत किया जाए। मालूम हो कि बिहार चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 11नवंबर को होनी है, ऐसे में ये आरोप चुनावी माहौल को गर्मा रहे हैं।

चुनाव आयोग का जवाब

दूसरी तरफ, चुनाव आयोग ने RJD के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये निराधार हैं और वीडियो भ्रामक है। आयोग के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया है कि स्ट्रॉन्ग रूम में CCTV कैमरे स्थापित हैं और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CRPF) की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। आयोग ने आगे कहा कि उम्मीदवारों को उनके प्रतिनिधियों के माध्यम से 24x7निगरानी की अनुमति है, जिससे किसी भी तरह की अनियमितता की संभावना नहीं है।

इसके अलावा जहां तक CCTV बंद होने की बात है, आयोग ने कहा कि यह बिजली की अस्थायी समस्या या बैटरी की कमी के कारण हो सकता है, लेकिन सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा। जनरेटर की व्यवस्था भी मौजूद है। वहीं, पिकअप वैन की एंट्री को लेकर आयोग ने कहा कि सभी वाहनों की जांच होती है और कोई अनधिकृत गतिविधि नहीं हुई।

Leave a comment