रितिक का करीबी दोस्‍त है सुजैन का दूसरा पति

रितिक का करीबी दोस्‍त है सुजैन का दूसरा पति

OMG! तो बॉलीवुड स्टादर रितिक रोशन और सुजैन तलाक के एक साल बाद अब सुजैन करने जा रही हैं दूसरी शादी। चर्चा तो कुछ ऐसी ही है। कुछ विश्वबस्त  रिपोर्ट्स की मानें तो सुजैन दोबारा शादी का प्लाऐन बना रही हैं। सिर्फ यही नहीं सुनने में तो ये भी आ रहा है कि सुजैन रितिक के एक बेहद करीबी दोस्तह से शादी करने जा रही हैं। गौरतलब है कि रितिक और सुजैन की शादी 2000 में हुई थी। इस बीच इन्हें  दो बच्चे  भी मिले। शादी के बाद एक लंबा अर्सा साथ में बिताने के बाद दोनों ने एकदूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया। अब फिलहाल अलग हुए दोनों को एक साल हो गया है। एक साल बाद अब ये खबर सुनने को मिल रही है कि सुजैन दूसरे शादी की प्लालनिंग कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर रितिक को लेकर भी अफवाहों का बाजार कम गर्म नहीं है। इनके बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि इन दिनों कंगना के साथ इनकी नजदीकियां कुछ ज्याकदा ही बढ़ गई हैं। याद दिला दें कि एक वक्ता ऐसा भी था जब रितिक और सुजैन की जोड़ी को इंडस्ट्रीह की सफल जोड़ियों में गिना जाता था। 14 साल साथ रहने के बाद दोनों ने तलाक ले लिया। वैसे अभी भी दोनों के बीच तलाक का कोई ठोस कारण मालूम नहीं पड़ सका है। इनके तलाक के समय भी ऐसी ही अफवाह सुनने को मिल रही थी कि दोनों के बीच कोई दोस्तय आ गया था। 

Leave a comment