
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ एक ऐसे एक्टर है जिन्होने अपनी पहली ही फिल्मु हीरोपंती से दर्शकों को अपना फैन बना दिया। टाइगर अपने डांस के लिए भी फेमस है। ऐसे में इंडस्ट्री के एक और फेमस डांसर रितिक रोशन ने टाइगर को अपनी कपड़ों की रेंज का ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। दोनों ही अच्छे दोस्त भी है और हाल ही में टाइगर ने रितिक की फुटबॉल टीम की जर्सी पहनकर उसका प्रमोशन किया था। रितिक ने ट्वीट कर टाइगर का स्वासगत किया और लिखा, टाइगर आपका एच आर ऐक्स' में स्वाइगत है हमें खुशी है कि आप हमारे साथ जुडे। दोनों ने एक विज्ञापन की भी शूटिेंग की थी। टाइगर ने एक अवार्ड शो में यह भी कहा था कि वे रितिक रोशन को अपना आदर्श मानते है। टाइगर इनदिनों अपनी आगामी फिल्म बागी की शूटिंग कर रहे है। फिल्म में श्रद्धा कपूर भी मुख्य भूमिका में है।
रितिक इनदिनों पीठ की दर्द से जूझ रहे हैं इसलिये उन्होंने अपनी एड फिल्म में एक्शकन करने के लिए टाइगर को नाम सुझाया है। रितिक हाल ही सोनम कपूर के साथ धीरे धीरे गाने में नजर आये हैं जिसे दर्शकों ने खासा पसंद भी किया है। इस गाने को हनी सिंह ने आपनी आवाज दी है। इसके अलावा वे अपनी आगामी फिल्मो मोहनजोदाड़ो की भी शूटिंग कर रहे है।
Leave a comment