अभिषेक और रितेश फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के सेट पर पहुंचे

अभिषेक और रितेश फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के सेट पर पहुंचे

हाउसफुल 3 के सितारे अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और बमन ईरानी निर्देशक करण जौहर और फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के सितारे रणबीर कपूर को शुभकामना देने के लिए फिल्म के सेट पर पहुंच गए। फिल्म का निर्देशन कर रहे जौहर ने बुधवार से लंदन में अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू की। जौहर ने इन सभी सितारों के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, शुक्रिया हाउसफुल 3 के कलाकारों जूनियर बच्चन, रितेश, बमन ईरानी आप सभी आज हमें शुभकामना देने के लिए आए, इसके लिए शुक्रिया। ऐ दिल है मुश्किल रिश्तों और उलझनों की कहानी कहती है। फिल्म में बॉम्बे वेलवेट के सितारे रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य किरदारों में है। अभिषेक, रितेश और बमन लंदन में हाउसफुल सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग कर रहे है, फिल्म में अक्षय कुमार भी है। 

Leave a comment