
अभिनेता कुणाल खेमू ने बताया कि उनकी अभिनेत्री पत्नी सोहा अली खान उनकी फिल्मों के चयन में हस्तक्षेप नहीं करती। फिल्म के प्रोमोशन के दौरान कुणाल ने बताया, वह मेरी फिल्मों में दखल नहीं देतीं और अंतिम फैसला हमेशा मेरा खुद का होता है। हालांकि कुणाल ने बताया कि वह आमतौर पर फिल्मों को लेकर चर्चा करते है। कुणाल ने बताया, हम आमतौर पर उन परियोजनाओं पर चर्चा करते हैं जो हम कर रहे है। हम पेशेवर होने के नाते एक दूसरे का सम्मान करते है, क्योंकि हम यह एक-दूसरे से मिलने से पहले कर रहे है।
कुणाल और सोहा ने कई साल के रिश्ते के बाद इस साल जनवरी में शादी कर ली। उनका रोमांस फिल्म ढूंढते रह जाओगे और 99 से परवान चढ़ा। वहीं कुणाल दो साल के अंतराल के बाद फिल्म भाग जॉनी से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है, उनका कहना है कि फिल्म की अपनी खासियत है। शिवम नायर द्वारा निर्देशित भाग जॉनी में जोया मोरानी, मंदना करीमी और मानसी स्कॉट जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिका में है। यह फिल्म 25 सितंबर को प्रदर्शित होगी।

Leave a comment