
कई दिनों से बनकर तैयार फिल्म मैं और चार्ल्स इसी साल 30 अक्टूबर 2015 को रिलीज होगी। फिल्म में रणदीप हुड्डा, ऋचा चड्ढा, आदिल हुसैन और टिस्का चोपड़ा अहम किरदार में हैं और फिल्म के डायरेक्टर प्रवाल रमन है। मैं और चार्ल्स एक काल्पनिक थ्रिलर ड्रामा है और यह सत्य घटनाओं से प्रेरित होकर बनाया गया है। यह फिल्म आदरणीय भारतीय पुलिस अमोद कांत के द्वारा सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज के बारे में बताई हुई कहानी पर आधारित है। फिल्म के टाइटल मैं और चार्ल्स में मैं का मतलब अमोद कांत है और उनके द्वारा बताई गई कहानी को फिल्म के माध्यम से दर्शाया जाएगा।

Leave a comment