
अधिकांश बॉलीवुड अभिनेत्रियां आमतौर पर अपनी उम्र छिपाती फिरती है, लेकिन विद्या बालन इसकी अपवाद है। वह कहती हैं कि उन्हें 36 साल की होने पर गर्व है। विद्या को लगता है कि अभिनेत्रियां ही नही, बल्कि आम महिलाएं भी अपनी सही उम्र बताने से इसलिए कतराती है, क्योंकि जवां दिखने की सनक से ग्रस्त समाज में उन पर जवां दिखने का दबाव है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विद्या ने बताया, मुझे नहीं लगता कि यह बात सिर्फ अभिनेत्रियों पर लागू होती है। मेरे ख्याल से हमारा समाज जवां दिखने की सनक वाला समाज है। महिलाओं पर सदा जवां दिखने का दबाव बहुत ज्यादा है। लेकिन मैं फख्र के साथ कहती हूं कि 36 साल की हू। विद्या कहती हैं कि वह बॉक्स ऑफिस पर नंबर एक और दो की दौड़ नहीं समझ पाती, लेकिन अगर उनकी फिल्म अच्छा कारोबार नहीं करती है तो उन्हें दुख होता है।

Leave a comment