
बॉलीवुड में क्वीन का दर्जा पा चुकी एक्ट्रेस कंगना रनौत कहती हैं कि प्यार में पड़े आदमी को शायराना होना चाहिए, क्योंकि कभी-कभी इंसान के बोलने का अंदाज उसके अल्फाज को दबा देता है। इमरान खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म कट्टी-बट्टी के प्रमोशन के लिए एक कॉलेज में आईं कंगना ने ये बात कही। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स के साथ लड़को, लड़कियों, व्यवहार, दोस्ती और प्यार को लेकर चर्चा की। कंगना ने रिश्तों को लेकर भी सलाह दी। उन्होंने कहा, जब आप एक लड़की से रोमांस कर रहे हो, तो यह रोमांस शायराना होना चाहिए। यह गहरा होना चाहिए। दुनिया की सारी खूबसूरत चीजें महिलाओं की वजह से है। वही, कट्टी बट्टी के बारे में उन्होंने कहा, यह एक प्रैक्टिकल और खूबसूरत लव स्टोरी है। यह रिश्तों की गहराई के बारे में है। निखिल आडवाणी की कट्टी बट्टी 18 सितंबर को रिलीज हो रही है।

Leave a comment