अपने पिता के जीवन पर फिल्म बनाना चाहते है सैफ अली खान

अपने पिता के जीवन पर फिल्म बनाना चाहते है सैफ अली खान

अभिनेता सैफ अली खान चाहते हैं कि उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी पर फिल्म बने लेकिन उन्हें लगता है कि दिग्गज क्रिकेटर पर फिल्म बनाना उनके लिए एक मुश्किल काम होगा। हाल के दिनों में हिन्दी फिल्म जगत में खिलाडियों के जीवन पर फिल्म बनाने का सिलसिला शुरु हुआ है। यह पूछे जाने पर कि पटौदी के जीवन पर फिल्म बनाने के लिए उनसे संपर्क किया गया है तो उन्होंने कहा कि दिलचस्प कहानी के लिए वह सुझाव देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, पटकथा पर निर्भर करता है। मुझे लगता है कि अधिकतर अभिनेता इसे नहीं कर सकते।

वह एक स्टाइलिश बल्लेबाज थे। आप उसकी नकल कैसे कर सकते है। एक बेटे के तौर पर इसमें अगर मैं न्याय नहीं कर सका तो यह काफी शर्मनाक होगा। सैफ (45) ने पूर्व में अपने पिता पर एक डक्यूमेंटरी बनाने की इच्छा जताई थी लेकिन ऐसा लगता है कि वह अब भी इस पर विचार कर रहे है। उनसे जब डक्यूमेंटरी की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, एक डक्यूमेंटरी बनाने के लिए अधिक फुटेज नहीं है, मेरे हाथ जो लगा है वह दुलर्भ और कम है। अगर हमें इसके बारे में कुछ और ब्यौरा मिलता है तो यह शानदार हो सकता है।

 

Leave a comment