सोनम के साथ फिल्म करना चाहते हैं रितिक रोशन

सोनम के साथ फिल्म करना चाहते हैं रितिक रोशन

रैपर यो यो हनी सिंह की नई संगीत वीडियो धीरे-धीरे में अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री का जलवा बिखेर रहे रितिक रोशन और सोनम कपूर ने अब फिल्म में साथ काम करने में दिलचस्पी दिखाई है। मंगलवार को आशिकी फिल्म के मशहूर गाने धीरे धीरे के नए संस्करण को लांच किया गया, जिसे हनी सिंह ने गाया है। इस दौरान रितिक ने मीडिया को बताया, मैं सोनम के साथ काम करना चाहता हू। मेरे ख्याल से हमें साथ में एक फिल्म करनी चाहिए। सोनम ने भी रितिक की तारीफ में कहा, मैं उनके साथ फिल्म में भी काम करना पसंद करूंगी।

रितिक और सोनम ने इससे पहले एक स्मार्टफोन के विज्ञापन में भी साथ काम किया है। अब वह धीरे धीरे के नए संस्करण में नजर आ रहे है, जिसका निर्देशन अहमद खान ने किया है। मूल धीरे धीरे गाना मशहूर गायक कुमार सानू और अनुराधा पौंडवाला ने गाया है।

 

Leave a comment