शाहिद-मीरा हनीमून से लौटे

शाहिद-मीरा हनीमून से लौटे

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत सोमवार रात मुंबई एअरपोर्ट पर नजर आए। दोनों कुछ दिनों पहले हनीमून के लिए लंदन गए थे और सोमवार को वे वहीं से लौटे है। दूसरी खबर यह है कि इस कपल ने अगले हॉलिडे की प्लानिंग भी कर ली है।

कहा जा रहा है कि सितंबर में शाहिद अपने काम से 15 दिन की छुट्‌टी लेंगे और मीरा को घुमाने लेकर जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, शाहिद मीरा को कंफर्टेबल फील कराने के लिए उन्हें हर जगह अपने साथ ले जाने लगे है।

शाहिद चाहते हैं कि शादी के बाद मुंबई में एडजस्ट होने में मीरा को कोई परेशानी न हो। वे शूट, जिम के अलावा फ्रेंड्स के साथ डिनर या मूवी देखने मीरा को लेकर जाते है। आए दिन यह कपल अपने घर पर भी दोस्तों को डिनर पर बुलाता है, ताकि मीरा भी शाहिद के सर्किल में घुल-मिल जाए। इसके अलावा वे अपनी पत्नी को रोमांटिक डिनर पर भी ले जाते है।

 

Leave a comment