“हम आग और आग हैं, बर्फ नहीं!...”, शुभमन गिल संग ओपनिंग पर अभिषेक शर्मा का बड़ा बयान, सूर्या ने भी की तारीफ

“हम आग और आग हैं, बर्फ नहीं!...”, शुभमन गिल संग ओपनिंग पर अभिषेक शर्मा का बड़ा बयान, सूर्या ने भी की तारीफ

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया। ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज के पांचवें टी-20मैच में भारत ने 4.5ओवर में बिना विकेट खोए 52 रन बना लिए थे, लेकिन बारिश ने मुकाबले का मजा किरकिरा कर दिया। मैच रद्द होने से पहले गिल ने 16 गेंदों पर 29रन, जबकि अभिषेक ने 13गेंदों पर 23रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई।

सीरीज के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल के साथ अपनी साझेदारी को लेकर दिलचस्प बयान दिया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “सर, हम आग और बर्फ नहीं, हम आग और आग हैं। आज बर्फ नहीं थी, बस आग थी।” अभिषेक ने बताया कि वे और गिल एक-दूसरे के खेल को बखूबी समझते हैं। दोनों बचपन से रूममेट रहे हैं, इसलिए मैदान पर भी उनकी ट्यूनिंग शानदार रहती है। उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं कि वह किन गेंदबाजों को निशाना बनाएगा और वह भी मेरे खेलने का तरीका समझता है।”

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने की जोड़ी की सराहना

अभिषेक के साथ मौजूद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी इस युवा जोड़ी की जमकर तारीफ की। सूर्या ने कहा, “जब अभिषेक और शुभमन टॉप ऑर्डर में साथ बल्लेबाजी करते हैं, तो फैंस के चेहरों पर मुस्कान आ जाती है।” उन्होंने आगे कहा कि गोल्ड कोस्ट में खेले गए पिछले मैच में दोनों ने मुश्किल हालात में पिच को समझकर पावरप्ले को सुरक्षित तरीके से पार किया।

भविष्य की ओपनिंग जोड़ी बन सकते हैं गिल-अभिषेक

सूर्या ने यह भी जोड़ा कि यह जोड़ी हर मैच के साथ बेहतर हो रही है और विभिन्न परिस्थितियों में खेलने की कला सीख रही है। टीम इंडिया के फैंस को अब गिल-अभिषेक की जोड़ी में भविष्य के ओपनिंग पार्टनर्स की झलक दिखाई दे रही है। दोनों की आक्रामक बल्लेबाजी ने भारत को नई ऊर्जा दी है और सीरीज के अंत में भी यही जोड़ी चर्चा का केंद्र बनी रही।

Leave a comment