
IND vs PAK: टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। बीते शनिवार, 8 नवंबर, को दोनों टीमों के बीच ब्रिस्बेन के द गाबा में खेला गया आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इससे पहले कैनबरा में खेला गया पहला मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। इसके बाद मेलबर्न टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं होबार्ट और गोल्ड कोस्ट में खेले गए मुकाबलों में भारतीय टीम ने क्रमशः 5 विकेट (होबार्ट) और 48 रन (गोल्ड कोस्ट) से जीत हासिल की।
भारतीय टीम की सीरीज जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक ऐसा बयान दिया जिसने एक बार फिर एशिया कप ट्रॉफी विवाद की याद ताजा कर दी। दरअसल, सूर्या ने अपने बयान में अप्रत्यक्ष रूप से एसीसी चीफ मोहसिन नकवी पर तंज कसते हुए उस घटना की ओर इशारा किया जब टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 जीतने के बावजूद ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। उस समय भारतीय खिलाड़ियों ने मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी ग्रहण करने से मना कर दिया था, जिसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर वहां से चले गए थे। बताया जा रहा है कि वह ट्रॉफी अब भी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के दफ्तर में ही रखी है और अभी तक भारत नहीं पहुंची है।
ट्रॉफी हाथ में लेकर मुस्कुराए सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सीरीज जीत के बाद ट्रॉफी थामते हुए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “आखिरकार ट्रॉफी को छूकर बहुत अच्छा लग रहा है। जब मुझे सीरीज जीत की ट्रॉफी सौंपी गई, तो मैंने इसे अपने हाथों में महसूस किया।” सूर्या ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले भारतीय महिला टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतकर देश को गर्व महसूस कराया है, और अब इस ट्रॉफी को पकड़कर भी उतना ही शानदार अनुभव हो रहा है।
एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर बीसीसीआई का अपडेट
इस बीच बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने चल रहे एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड और एसीसी के प्रमुख मोहसिन नकवी के बीच बातचीत सकारात्मक रही है। सैकिया ने कहा कि दोनों बोर्डों ने अच्छे माहौल में चर्चा की है और उम्मीद है कि इस विवाद का समाधान जल्द ही निकल आएगा। गौरतलब है कि भारत ने एशिया कप 2025जीतने के बाद नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद ट्रॉफी अब तक भारत नहीं आई है।
टी20में सूर्या की कप्तानी बनी जीत की गारंटी
गाबा टी20 में बारिश की वजह से केवल 4.5 ओवर का खेल हो पाया, जिसमें भारत ने बिना विकेट खोए 52 रन बनाए। यह सीरीज आगामी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। सूर्या की कप्तानी में भारत अब तक एक भी टी20 सीरीज नहीं हारा है। सितंबर में हुए एशिया कप में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फाइनल सहित तीन बार मात देकर खिताब अपने नाम किया था। भारत की अगली टी20 सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू होगी, जिसमें पांच मुकाबले खेले जाएंगे।
Leave a comment