सलमान खान ने हीरो कहानी में कांट-छांट की

सलमान खान ने हीरो कहानी में कांट-छांट की

सुपरस्टार सलमान खान ने अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म हीरो की कहानी में 30 मिनट की कांट-छांट की है। फिल्म के निर्देशक निखिल आडवाणी ने यह जानकारी दी। यह 1983 में आई फिल्म हीरो की रीमेक है। एक इंटरव्यू में जब निखिल से पूछा गया कि फिल्म में सलमान का कितना प्रभाव रहा, तो उन्होंने कहा, फिल्म के बनने से पहले मैंने सलमान से पूछा था कि वह क्या चाहते है। निखिल ने आगे बताया, मैंने उनसे कहा कि अगर आप फिल्म की एडिटिंग में मौजूद नहीं रहेंगे, तो फिल्म पूरी नहीं हो पाएगी। आप बताएं कि कहानी में क्या सही है और क्या सही नहीं है।

उन्होंने कहा, सलमान फिल्म की एडिटिंग में मौजूद थे और उन्होंने कहानी में 30 मिनट की कांट-छांट की। अब हमारी फिल्म 2.04 घंटे की है। किसी ने मुझसे हाल ही में पूछा था कि हीरो के लिए एक शब्द में आप क्या कहेंगे, मैंने कहा सलमान खान। निखिल और सलमान की दोस्ती फिल्म सलाम-ए-इश्क में काम करने के दौरान हुई थी। फिल्म हीरो से सूरज पंचोली और अतिया शेट्टी बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे है। यह फिल्म 11 सितंबर को रिलीज हो रही है। 

 

Leave a comment