प्रीति बोली, मुझे सलमान से लगता था डर...

प्रीति बोली, मुझे सलमान से लगता था डर...

प्रीति जिंटा और सलमान खान जिन्होने कई फिल्मों में साथ काम किया है। यें फिल्में पर्दे पर हिया भी रही है। सलमान और प्रीति दोने के बीच काफी गहरी दोस्ती है लेकिन प्रीति को फिर भी सलमान से डर लगता है दरअसल बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने खुलासा किया है कि वह सलमान खान के साथ काम करने से पहले उनसे डरी हुयी थी। सलमान की करीबी मित्र प्रीति ने अपने 17 साल लंबे कैरियर के दौरान उनके साथ पांच फिल्मों में काम किया है। प्रीति ने कहा है कि वह एक शर्मीले इंसान है।

प्रीति का कहना है कि, वह पहले अभिनेता थे जिनके साथ काम करने से पहले मैं डरी हुई थी। मुझे नहीं मालूम कि ऐसा क्यों था लेकिन ऐसा था.... हिन्दी फिल्म जगत में 17 साल बिताने पर प्रशंसकों के साथ सवाल जवाब के एक सत्र के दौरान प्रीति ने ट्वीट किया, जब चोरी चोरी चुपके चुपके फिल्म में सलमान मेरे संवाद सुनकर शर्मा जाते थे तो मुझे उन्हें देखना अच्छा लगता था। वह वास्तव में थोडे शर्मीले है।  

प्रीति ने यह भी बताया है कि उनके और चोरी चोरी चुपके चुपके की उनकी सह अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ भी उनका अच्छा रिश्ता था। रानी मुखर्जी और प्रीति ने हर दिल जो प्यार करेगा, वीर जारा, और कभी अलविदा ना कहना फिल्मों में भी एक साथ काम किया है। प्रीति जिंटा आने वाली फिल्म भैय्याजी सुपरहिट में सन्नी देओल के साथ नजर आने वाली हैं जिन्हें वह वास्तविक जीवन में अपना बडा भाई मानती है।

 

Leave a comment