
इरफान खान और कोंकणा सेन शर्मा अभिनीत मेघना गुलजार की आगामी फिल्म तलवार का ट्रेलर जारी किया गया है। फिल्म 15-16 मई 2008 की रात को उत्तरप्रदेश के नोएडा में हुई 14 साल की आरूषि और उसके 45 साल के घरेलू सहायक हेमराज की सनसनीखेज हत्या के मामले से प्रेरित है। 48 साल के इरफान ने ट्विटर पर फिल्म का एक डायलॉग लिखते हुए उसका ट्रेलर शेयर किया। उन्होंने लिखा, जिस दिन समय ने आंखें खोली...इंसाफ इंसाफ इंसाफ...होगा। दो मिनट 40 सेकेंड के ट्रेलर में नीरज कबी और कोंकणा आरूषि के माता पिता जबकि इरफान एक जांच अधिकारी के तौर पर दिख रहे है। फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने फिल्म लिखी है जबकि प्रसिद्ध गीतकार-कवि और मेघना के पिता गुलजार ने इसके गीत लिखे है।
फिल्म में सोहम शाह, अतुल कुमार ने भी काम किया है जबकि तब्बू एक खास किरदार में है। तलवार सितंबर में होने वाले टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी दिखायी जाएगी। फिल्म दो अक्तूबर को रिलीज होगी।

Leave a comment