फिल्म निर्देशन के लिए धर्म जरूरी नहीं है: अक्षय कुमार

फिल्म निर्देशन के लिए धर्म जरूरी नहीं है: अक्षय कुमार

एक ओर जहा अक्षय कुमार की ब्रदर फिल्मी पर्दे पर धमाल मचा रही है वही दूसरी ओर अक्षय की जल्द ही लेकर आ रहे है अपनी अगली फिल्म सिंह इज ब्लिंग। इसी को लेकर उन्होने काफी सारी बातें शेयर की दरअसल बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि किसी फिल्म के निर्देशन के लिए धर्म जरूरी नही। सिंह इज ब्लिंग का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं और अक्षय इस फिल्म में सरदार का किरदार निभा रहे है। फिल्म राउडी राठौर के बाद अक्षय कुमार की प्रभुदेवा के साथ यह दूसरी फिल्म है।

अक्षय से जब पूछा गया कि प्रभुदेवा के लिए एक सिख धर्म पर आधारित फिल्म बनाना कैसा रहा, तब उन्होंने कहा, फिल्म के निर्देशन के लिए धर्म की जरूरत नहीं है। सिंह इज किंग भी एक सरदार पर थी जिसे निर्देशक अनीस बज्मी थे। इसी तरह सिंह इज ब्लिंग का निर्देशन दक्षिण भारत से ताल्लुक रखने वाले प्रभुदेवा कर रहे है। पिछली बार अक्षय कुमार अपनी दाढ़ी को लेकर आलोचना के शिकार हुए थे, लेकिन इस बार उन्होंने काफी सावधानी बरती है। अक्षय ने इस बात को पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि 2 अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही उनकी फिल्म सिंह इज ब्लिंग, सिंह इज किंग का सीक्वल नहीं है।

 

Leave a comment