अक्षय कुमार को कॉमेडी करना लगता है सबसे मुश्किल काम

अक्षय कुमार को कॉमेडी करना लगता है सबसे मुश्किल काम

एक्टर अक्षय कुमार का कहना है कि लोगों को हंसाना कोई आसान काम नहीं है, इसके बावजूद कॉमेडी जॉनर को अच्छा नहीं माना जाता है। अक्षय जल्द ही फिल्म सिंह इज ब्लिंग के जरिए अपने फेवरेट जॉनर कॉमेडी में कमबैक कर रहे है। फिल्म सिंह इज ब्लिंग को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। अक्षय ने कहा, लोग कॉमेडी को अच्छा नहीं मानते है, जबकि हर अवॉर्ड फंक्शन में बेस्ट कॉमेडी एक्टर का अवॉर्ड दिया जाता है। कॉमेडी मेरे बेस्ट जॉनर्स में से एक है, लेकिन अभी तक कॉमेडियंस वो क्रेडिट नहीं मिलता जो मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, ये बहुत अच्छी बात है कि लोग अलग-अलग कॉमेडी फिल्में बना रहे है। हालांकि एक कॉमेडी फिल्म बनाना और उसमें काम करना बहुत मुश्किल काम है। 

फिल्म में अक्षय के अलावा, एमी जैक्सन, लारा दत्ता और केके मेनन भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे। अक्षय ने बताया, सिंह इस ब्लिंग किसी फिल्म का सीक्वल नहीं है। यह अलग तरह की फिल्म है जिसे राउडी राठौर के जॉनर की कहा जा सकता है। सिंह इस ब्लिंग एक मसाला फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म है जिसमें कॉमेडी, थ्रिल और फैमिली वैल्यू है। कल सिंह इज ब्लिंग का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस मौके पर अक्षय कुमार ट्रैक्टर पर बैठकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। अक्षय फिल्म में रफ्तार सिंह के किरदार में नजर आएंगे।

 

Leave a comment