ट्विंकल ने कई बार मेरी खिंचाई की है: आमिर

ट्विंकल ने कई बार मेरी खिंचाई की है: आमिर

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस से कॉलम राइटर बनीं ट्विंकल खन्ना ने अपने सुपरहिट कॉलम मिसेज फनीबोंस के बाद अपनी पहली किताब मिसेज फनीबोंस, शीज जस्ट लाइक यू ऐंड अ लॉट लाइक मी लॉन्च कर दी है। इस मौके पर आमिर खान ने फिल्म मेला में उनकी को-स्टार रहीं ट्विंकल खन्ना के बारे में कहा कि ट्विंकल लोगों की खिंचाई करने में माहिर है। जब से मैं उन्हें जानता हू, तब से लगातार वह मेरी खिंचाई करती आ रही है। हालांकि जब करण जौहर ने आमिर से पूछा कि क्या ट्विंकल एक अच्छी ऐक्ट्रेस हैं तो उन्होंने कहा कि वह बेहतरीन ऐक्ट्रेस है।

बुक लॉन्च के मौके पर ट्विंकल ने बताया कि किताब की एडिटिंग का जिम्मा उनके पति अक्षय कुमार ने उठाया। अक्षय ने अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद उनकी किताब में करेक्शन करने के लिए टाइम मैनेज किया। इस मौके पर ट्विंकल ने बताया कि बचपन से ही उन्हें लेखन से प्यार है। दो साल से वह कॉलम लिख रही हैं लेकिन लोगों को देर से पता चला। 

इस मौके पर डिम्पल कपाड़िया, अक्षय कुमार समेत आमिर खान, करण जौहर, जया बच्चन, सुजैन खान और सोनाली बेन्द्रे मौजूद थी। ट्विंकल अपने कॉलम मिसेज फनीबोंस में समाज और आमतौर पर घटित हालिया घटनाओं पर चर्चा करती है।

 

Leave a comment