शिल्पा शेट्टी ने अपने हाथ पर बनवाया टैटू

शिल्पा शेट्टी ने अपने हाथ पर बनवाया टैटू

अपनी बॉडी पर टैटू बनवाना हर किसी की ख्वाहिश होती है। सबको शौक होता है कि वह अपने पसंद का टैटू अपने शरीर पर गुदवाए। बॉलीवुड हिरोइन शिल्पा शेट्टी ने भी अपने शरीर पर टैटू गुदवाया है। शिल्पा ने इसके पहले कभी अपने शरीर पर टैटू नहीं बनवाया था। शिल्पा ने अपने हाथ पर स्वास्तिक का टैटू बनवाया है। शिल्पा अपने पसंदीदा टैटू को अपने हाथ पर देख काफी शुश नजर आ रहीं थी।

शिल्पा कहती है, यह मेरा पहला टैटू है, यह स्वास्तिक का निशान आत्मविश्वास जगाता है। स्वास्तिक शांति लाता है और बुराई से दूर रखता है। इसलिए मैने यह टैटू गुदवाया

 

Leave a comment