
अभिनेता अजय देवगन ने कहा कि 2012 में आई उनकी फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल हॉलीवुड फिल्म 300 से मिलता जुलता होगा। फिल्म गोलमाल में काम कर चुके अभिनेता अजय देवगन ने कहा कि फिल्म का सीक्वल सारागढ़ी की वीरगाथा पर आधारित है। अजय ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, फिल्म सन ऑफ सरदार के लिए आपकी शुभकामनाओं की आवश्यकता है। यह हॉलीवुड फिल्म 300 से मिलती जुलती है और यह सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है। दिवाली 2017।
सीक्वल सारागढ़ी की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है। यह लड़ाई 12 सितंबर, 1897 को तिराह अभियान के दौरान लड़ी गई थी। 36वीं सिख रेजीमेंट के 21 सैनिकों ने सारगढ़ी किले को बचाने के लिए 10,000 अफगान और ओराकजई कबायलियों से युद्ध लड़ा था।
अजय देवगन, दिसंबर में शिवाय की शूटिंग पूरी करने के बाद सन ऑफ सरदार की शूटिंग शुरू करेंगे। अश्विनी धीर द्वारा निर्देशित फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिंहा और जूही चावला प्रमुख भूमिका में है। सन ऑफ सरदार का सीक्वल 2017 में दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में आ सकता है।

Leave a comment