ट्विंकल खन्ना बनी राईटर

 ट्विंकल खन्ना बनी राईटर

बीते रोज एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने अपनी पहली बुक मिसेज फनीबोन्स जुहू स्थित होटल जे डब्ल्यू मैरियट में लॉन्च की। इस मौके पर आमिर खान, प्रोड्यूसर करन जौहर, ट्विंकल के हसबैंड अक्षय कुमार और मां डिंपल कपाड़िया मौजूद थी। वैसे तो ट्विंकल की यह बुक कई मजेदार किस्सों से भरी है, लेकिन जब इस बुक को लॉन्च किया गया तक भी एक मजेदार वाकया हुआ। हुआ कुछ यूं कि जैसे ही डिंपल कपाड़िया स्टेज पर आई, वैसे ही वे अक्षय-ट्विंकल के शरारती किस्से सुनाने लगी। डिंपल ने बताया कि दोनों की शादी के बाद एक दिन वह उनके घर गई। जहां तीनों ने साथ बैठकर खिचड़ी खाई। खाने के बाद अक्षय ने सोडा की मांग की। यह देख ट्विंकल गुनगुनाने लगी जब पेट बिगड़ा जाए, अक्षय थोड़ा पाइये। हवा इधर से हवा उधर से, कहे घबराए। डिंपल ने स्टेज पर गाकर और डांस कर ट्विंकल का यह किस्सा सबको सुनाया। उनका यह अंदाज देख सभी हंस पड़े। यहां तक अक्षय को डिंपल का मुंह बंद करवाते हुए भी देखा गया।

बता दें, एक्ट्रेस से राइटर बनीं ट्विंकल खन्ना की इस नई पारी को सपोर्ट करने कई बी-टाउन सेलेब्स पहुंचे थे। यहां ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान, जया बच्चन, सोनाली बेंद्रे, गायत्री, अबु जानी, संदीप खोसला, रिंकी खन्ना समेत कई स्टार्स स्पॉट किए गए।

 

Leave a comment