
पिछले दिनों बैंकॉक में हुए आतंकी धमाके की चपेट में आने से बॉलिवुड ऐक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा समझिए बाल-बाल बच गई। खबर है कि जेनेलिया उस वक्त घटनास्थल के पास ही शूटिंग कर रहीं थी। कहा गया है कि जेनेलिया जिस मॉल में शूटिंग में व्यस्त थी, उसी के सामने यह घटना घटी थी। जेनेलिया ने ट्विटर पर अपने सुरक्षित रहने की खबर दी है। उन्होंने इस बारे में बताते हुए लिखा, बम उसी मॉल के सामने फटा, जहां हम अभी है। बाहर चारों ओर सायरन की आवाजें आ रहीं है। हम सुरक्षित है, लेकिन इतने लोगों की मौत से हम सभी बेहद दुखी है। गौरतलब है कि जेनेलिया अपने हज्बंड रितेश देशमुख के साथ एक ऐड शूट के सिलसिले में बैंकॉक गईं थीं। इस हादसे के बाद रितेश ने भी ट्विटर के जरिए ब्लास्ट की निंदा की।

Leave a comment