
फिल्म निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा और अभिनेत्री रानी मुखर्जी के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। सूत्र के मुताबिक आदित्य चोपड़ा से लंबे समय तक रोमांस करने के बाद शादी करने वाली रानी मां बनने वाली है। खबरों के मुताबिक रानी आजकल लंदन में और वहीं उनका इलाज चल रहा है। उन्हें लंदन में एक ऐसी जगह देखा गया जहां गर्भवती महिला की मसाज की जाती है ताकि प्रेग्नेंसी के दौरान किसी किस्म की तकलीफ न हो। पिछले काफी दिनों से रानी नदारद हैं और रुपहले पर्दे से भी दूर दिख रही है। फिलहाल रानी और आदित्य ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है।

Leave a comment