अब ट्विटर पर दिखेगा का रजनीकांत का धमाल

अब ट्विटर पर दिखेगा का रजनीकांत का धमाल

चेन्नई : तमिल फिल्मों के महानायक रजनीकांत ने सोमवार को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर से जुड़कर सोशल मीडिया के मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

रजनी ने पहला ट्वीट किया,ईश्वर का आभार, सभी लोगों लोगों को अभिवादन। मेरे प्रशंसकों बहुत बहुत धन्यवाद। मैं अपने डिजिटल सफर को लेकर उत्साहित हूं। देश दुनिया में मशहूर 63 साल के इस महानायक को ट्विटर पर ऐट सुपरस्टाररजनी के जरिए फॉलो किया जा सकता है। उन्होंने कहा,मैं सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से जुड़कर खुश हूं। रजनी के ट्विटर पर आने को लेकर खुशी जताने वालों में तमिल फिल्मों के निर्देशक वेंकट प्रभु, नेता एमके अलागिरी के पुत्र दयानिधि और द्रमुक विधायक जे अंबाजगन शामिल रहे।

इनकी नयी फिल्म कोचडयान, है जो बीते शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म का निर्देशन उनकी बेटी सौंदर्या ने किया है।

Leave a comment