
Bahraich Police: 13 अक्टूबर को यूपी के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के मामले में अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी वृंदा शुक्ला ने 29 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इस मामले में पहले से ही सीओ, थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज और तहसीलदार पर एक्शन लिया जा चुका है।
आपको बता दें, एसपी ने हरदी थाने के 14 और राम गांव थाने के 15 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया हैं। अब इनकी जगह दूसरे पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई हैं। हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में हुई हिंसा में राम गोपाल मिश्रा की बड़ी बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से ये हिंसा और ज्यादा बढ़ गई और लोगों ने जमकर हंगामा कर आगजनी और वाहन में तोड़फोड़ की थी।
बहराइच एसपी ने क्या कहा?
इन पुलिसकर्मियों की लाइन हाजिर पर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 'यह महज सामान्य तबादले हैं। कांस्टेबलों का एक थाने में दो साल का कार्यकाल होता है। यह अवधि समाप्त हो गई है, इसलिए उन्हें पुलिस लाइन में भेजा गया है।'
उन्होंने आगे कहा कि 'इन तबादलों का महराजगंज हिंसा से कोई लेना-देना नहीं है। अन्य थानों के लिए भी ऐसे कांस्टेबलों की सूची तैयार की जाएगी।'
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 13 अक्टूबर को यूपी के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस निकाला गया था। इस जुलूस के दौरान हिंसक बवाल हो गया,जिसमें रामगोपाल मिश्रा नाम के एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। जिसके बाद से ये हिंसा और ज्यादा बढ़ गई और लोगों ने जमकर हंगामा किया।
इस दौरान भीड़ ने आगजनी और वाहनों में तोड़फोड़ की.स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए। इसके बाद हिंसा को लेकर सीओ, थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज और तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए एसपी वृंदा शुक्ला ने ट्रांसफर आदेश जारी किया।
Leave a comment