
Ali Fazal not a part of 'Fukrey 3': एक बार फिर से भोली पंजाबन और चूचा को फैंस बड़े पर्दे पर देखने के लिए तैयार हो जाएं। हाल ही में फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की फिल्म 'फुकरे 3' के पोस्टर रिलीज किए गए है साथ ही रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है। लेकिन इस फिल्म मे आप एक एक्टर को नहीं देख पाएंगे। वो है अली फजल।
फिल्म में नजर नहीं आएंगा जफर भाई
दरअसल फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, अली फजल 'फुकरे 3' का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में अली ने एक बयान जारी किया है और इस फिल्म का हिस्सा न होने की वजह बताई है। अली ने कहा, 'तो जफर आएगा या नहीं? सब यही पूछ रहे हैं बार बार। सॉरी साथियों, इस बारी नहीं! जफर भाई को कभी गुड्डू भइया भी बनना पढ़ता है और ऐसे में दो ब्रह्मांड ओवरलैप हो जाते हैं।
अली ने बताई वजह
अली ने कहा कि एक बार का फुकरा हमेशा का फुकरा रहता है, इसलिए मैं आसपास हूं। लेकिन मैं फुकरा, भोली और पंडितजी की तीसरी किश्त के लिए स्क्रीन पर नहीं आऊंगा! मैं इसका हिस्सा बनना चाहता था लेकिन समय और शेड्यूल ने मुझे इसकी अनुमति नहीं दी। मैं भविष्य में किसी मोड़ पर वापस आऊंगा, शायद आपकी अपेक्षा से पहले। जफर आप लोगों का मनोरंजन करने के लिए एक छोटा सा चक्कर लगाने के बाद वापस आएगा!'
Leave a comment