
Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने पहली बार अपने तलाक और मानसिक तनाव को लेकर खुलकर बात की है। मार्च 2025में पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक के बाद से चहल सोशल मीडिया पर चुप रहे, लेकिन अब उन्होंने राज शमानी के यूट्यूब चैनल पर अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने बताया कि उनकी शादी में लंबे समय से खटास चल रही थी, लेकिन दोनों ने सार्वजनिक रूप से कुछ भी तब तक नहीं कहा, जब तक बात पूरी तरह टूटने की कगार पर नहीं पहुंची। चहल ने यह भी स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर खुशहाल कपल की तरह दिखना केवल एक दिखावा था।
मानसिक तनाव और आत्महत्या के विचार
चहल ने बेहद भावुक होकर बताया कि तलाक की अफवाहों और उन पर लगे झूठे आरोपों ने उन्हें गहरे मानसिक तनाव में धकेल दिया। उन्होंने कहा कि इस दौर में उन्हें आत्महत्या जैसे ख्याल आने लगे थे। उन्होंने बताया, "मैं 40-45दिनों तक केवल दो घंटे सो पाता था और घंटों रोता था। उस समय मैंने क्रिकेट से ब्रेक लेने का भी सोचा था, क्योंकि मैं मानसिक रूप से टूट चुका था।" अपने करीबी दोस्तों से बात करके उन्होंने खुद को संभालने की कोशिश की।
रिश्तों और समाज की सोच पर सवाल
चहल ने इस बातचीत में समाज द्वारा उन पर लगाए गए 'धोखेबाज' जैसे आरोपों पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया और महिलाओं का सम्मान करना अपने परिवार से सीखा है। चहल और धनश्री ने 22दिसंबर 2020को शादी की थी, और करीब दो साल तक चले तनाव के बाद मार्च 2025में मुंबई की बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक का फैसला आया। चहल फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं और जनवरी 2023के बाद से उन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
Leave a comment