चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली यशस्वी जायसवाल को जगह, छलक कोच का दर्द, याद किया कप्तान का बयान

चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली यशस्वी जायसवाल को जगह, छलक कोच का दर्द, याद किया कप्तान का बयान

नई दिल्ली:चैंम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का दुबई पहुंच गई है। इस श्रृंखला के लिए भारतीय टीम ने 15 सदस्यीय के नाम का ऐलान पहले ही कर दिया था। लेकिन 15 सदस्यों की स्क्वॉड में भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपनी जगह नहीं बना सके। फिलहाल, उन्हें नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट की लिस्ट में रखा गया है, उनके साथ मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे भी शामिल हैं। 

चैंम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में जगह नहीं मिलने पर उनके कोच ज्वाला सिंह काफी ज्यादा हैरान हो गए हैं। साथ ही यशस्वी जायसवाल को लेकर रोहित शर्मा के बयान को ज्वाला सिंह ने याद करवाया। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि यशस्वी अच्छा प्रदर्शन कर वनडे टीम में भी अपनी जगह पक्की करेंगे। इसके साथ ही ज्वाला ने चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करने को भी कहा।

रोहित शर्मा के बयान को किया याद

NDTVसे बातचीत के दौरान यशस्वी जायसवाल के कोच ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में प्रदर्शन के आधार पर मुझे लगा कि यशस्वी चैम्पियंस ट्रॉफी का हिस्सा होंगे। कई मौके पर मैंने रोहित शर्मा को यह कहते हुए सुना है कि यशस्वी अच्छा कर रहे हैं, और इसलिए बिना वनेड खेले भी चैम्पियंस ट्रॉफी खेल सकते हैं और ऐसा हुआ भी। लेकिन किस वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। इस बात की कोई जानकारी नहीं है।  

चयनकर्ताओं के फैसले का स्वागत करना चहिए- ज्वाला सिंह

यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने कहा कि हम लोगों को चयनकर्ताओं के फैसले का स्वागत करना चहिए।  उन्होने कहा कि वे क्या महसूस करते हैं। वे किस तरह के टीम कॉम्बिनेशन की तलाश कर रहे हैं। यह सब ठीक है क्योंकि वह युवा है और भविष्य में बेहतर होगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सेलेक्टर्स के फैसलों का सम्मान करना।

 

Leave a comment